Website बनाने का खर्चा ? सस्ता और बढ़िया 2020 में

अगर आप भी अपने लिए एक simple website बनवाना चाहते है या बनाना चाहते है तो उसके लिए कितने पैसे खर्च होंगे? मतलब ये की website banane ka kharcha कितना आएगा?

अगर आप ये जानना चाहते है तो इससे पहले आपको कुछ चीजो के बारे में जानना जरूरी है जैसे की :-

  • website बनाने के लिए किस किस चीज की जरूरत होती है
  • website बनाने के लिए क्या क्या सीखना जरूरी है
  • website कैसे बनाया जाता है ?
  • इसके बाद लास्ट में आपको बताऊंगा की एक खुद से प्रोफेशनल website सस्ता में कैसे बना सकते है
  • वेबसाइट बनाने के लिए क्या चाहिए?

दोस्तों किसी भी website को run मतलब की स्टार्ट होने लिए कम से कम सर्वर मतलब की एक web hosting चाहिए और उस सर्वर का IP address , लेकिन आप एक complete website को स्टार्ट करना चाहते है तो आपको कम से कम दो चीजो की जरूरत होगी|

पहला है , domain name और दूसरा है web hosting, वैसे आप अगर इसके बारे में नही जानते है तो मैंने इसके बारे में ये आर्टिकल पहले ही लिखा है जिसे जरूर पढ़े

Website बनाने के लिए क्या सीखना जरूरी है ?

अगर आप भी website बनाने की इच्छा रखते है और ये जानना चाहते है की आखिर एक website बनाने के लिए किस किस चीज को सीखना जरूरी है तो चलिए आपको बताते है इसके बारे में :-

  • HTML
  • CSS
  • Java Script
  • Database
  • Server Side Scripting Language Like PHP

मैंने ऊपर में जिस चीज के बारे में बताया हूँ उसको हल्का समझ लेते है फिर आगे बताऊंगा की website बनाने का total खर्च सस्ता कैसे कर सकते है |

दोस्तों, HTML का सीखना बहुत जरूरी है अगर आप website create करना चाहते है तो वैसे html सीखना बहुत आसान है और आप ऑनलाइन आसानी से सीख सकते है , आप इतना जानिए की दुनिया के जितने भी website है चाहे फेसबुक ही क्यों नही हो वो भी final रिजल्ट html में ही देता है |

अब बात आती है CSS की, CSS की जरूरत आपके website के डिजाईन या layout बनाने में किया जाता है , जैसे आप किसी फोटो एडिटिंग software में फोटो का बॉर्डर, colour और बाकी डिजाईन करते है वैसे ही website की डिजाईन करते time आपको CSS की जरूरत होगी यहाँ ताकि की css के हेल्प से एनीमेशन भी बनाया जाता है |

इसके बाद javascript की जरूरत आपको उस समय होगी जब आप कोई एक्शन website पर करवाना चाहेंगे जैसे बटन क्लिक करना हो या form submit करना हो ऐसे में javascript की जरूरत होगी

ये सब मैंने ऊपर में जो बताया है उससे सिर्फ Static Website बनाया जा सकता है लेकिन आप चाहते है की ऐसा website बनाये जिसमे डायनामिक काम हो जैसे की कोई रिजल्ट publish करने वाला या रजिस्ट्रेशन करने वाला उस टाइप का website तो आपको उसके बाद Database के बारे में और सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग language सीखना ही होगा

Website Banane Ka Kharcha?

website बनाने में कितना खर्च आएगा? इसका जबाब है कम से कम आप 100 रुपया में भी बना सकते है लेकिन 3000 से 5000 रुपया खर्च करेंगे तो एक प्रोफेशनल website पुरे एक साल के लिए बना सकते है |

अब आप कहेंगे की 100 रुपया में कैसा website बनेगा? और जब 100 में बन ही जायेगा तो 5000 रुपया खर्च क्यों करेगा कोई?

दोस्तों 100 रुपया इसलिए बोला हूँ की क्योकि new customer के लिए Domain Registrar हमेशा कोई न कोई offer जो 100 से कम में ही domain name मिल जायेगा वैसा offer रखते है और domain लेने के बाद आप अपने website को blogger.com के साईट पर create कर सकते है |

Website Kaise Banaye?

लेकिन आप प्रोफेशनल बढ़िया डायनामिक website बनाना चाहते है तो आपके लिए wordpress platform एक एकदम सही रहेगा और self hosted wordpress स्टार्ट करने के लिए आपको एक बढ़िया और सस्ता web hosting खरीदना होगा|

Previous
Next Post »