EMI Holiday क्या है ? लोन पर क़िस्त की छुट लेना सही या गलत

EMI Holiday क्या है ? लोन पर क़िस्त की छुट लेना सही या गलत 

दोस्तों, अपने देश में lockdown है ऐसे में सभी काम लगभग ठप्प है तो फिर जो लोग लोन लिए होंगे उन्हें हर महीने क़िस्त (EMI) भी तो भरनी होती है और जब उन्हें काम ही नही रहेगा तो ऐसे में EMI मतलब क़िस्त कैसे भरेंगे इसलिए एक नया टर्म आया EMI Holiday और इसी के बारे में इस पोस्ट में समझेंगे साथ ही साथ यह भी की ये आपके लिए सही होगा या नही वो भी एकदम अच्छे से समझेंगे |
EMI Holiday क्या है ? लोन पर क़िस्त की छुट लेना सही या गलत 

3 Month EMI Moratorium/EMI Holiday क्या है 


असल में बात ये है की जब लोग काम ही नही करेंगे तो ऐसे में उन्हें सैलरी कहाँ से मिलेगी और जब सैलरी नही मिलेगी तो लोग अपने लोन क्या क़िस्त ( EMI of Loan ) कैसे चुकायेंगे |


ये बात सरकार भी अच्छे से समझ रही थी और इसलिए अपने देश का रिज़र्व बैंक ( Reserve Bank of India ) ने ये फैसल लिया की जितने भी लोन देने वाली संस्था है चाहे वो कोई बैंक या फाइनेंस करने वाली संस्था है सब अपने client को 3 महीने के लिए क़िस्त को आगे बढ़ा देंगे ( 3 Month EMI Moratorium )

इसका मतलब ये हुआ की आपको जब से lockdown हुआ है तब से लेकर 3 महीने तक अगर आप कोई भी क़िस्त जमा नही भी करेंगे तो भी बैंक या फाइनेंस कंपनी आपको कुछ नही कहेगी और इसी को EMI Holiday भी कहते है |

EMI Holiday से CIBIL स्कोर पर असर 

दोस्तों, जब RBI ने खुद कहा है की अगर 3 महीने का क़िस्त अगर client नही pay करता है तो भी client का सिबिल स्कोर खराब नही होगा तो फिर इस बात की चिंता करने की जरूरत नही है | लेकिन अब कुछ सवाल आपके मन में होगा की जब 3 महीने का मौका है तो इस मौका का फायदा उठाना चाहिए ये नही ?

अगर अभी 3 महीने का क़िस्त नही देंगे तो फिर आपको क्या नुकसान होगा ? ये सब भी तो जानना जरूरी है , है की नही ?

3 महीने का लोन क़िस्त का फायद या नुकसान 

अगर फायद की बात करे तो सिर्फ इतना फायदा है की आपको 3 महीने तक लोन का emi मतलब क़िस्त देने की जरूरत नही है वो इसलिए की RBI ने बोला है और आपको ये फायदा मिलेगा की अगर किसी भी कारण से या lockdown के कारण अभी आपके पास पैसा नही होगा तो 3 महीने तक क़िस्त देंगे का झंझट नही रहेगा |


लेकिन अगर आपके पास पैसा है तो ऐसे में आपके लिए यही फायदेमंद रहेगा की आप अपन क़िस्त को 3 महीने तक रोकिये नही बल्कि क़िस्त जमा करते रहिये |

इसका कारण ये है की अगर आप अभी 3 महीने तक क़िस्त नही जमा करेंगे तो भले क़िस्त 3 महीने तक नही देना होगा लेकिन ऐसा तो है नही की क़िस्त माफ़ हो गया है उर आपको वो पैसा कभी नही देना होगा ? ऐसा कुछ भी नही है क्योकि क़िस्त माफ़ नही हुआ है बल्कि क़िस्त 3 महीने तक जबरदस्ती नही माँगा जायेगा साथ ही साथ 3 महीने तक नही देने से सिबिल भी खराब नही होगा |

लेकिन ये 3 महीने का क़िस्त जोड़ने पर जितना पैसा होगा वो तो आपको बाद में मतलब की 3 महीने के बाद तो चुकाना ही होगा और इसका नुकसान ये होगा की 3 महीने के बाद जो भी आपका क़िस्त होगा उस aggregate sum में ये 3 महीने का जो पैसा होगा वो भी जुड़ जायेगा |

मान लीजिये की अभी आप 3500 का हर महीना क़िस्त जमा करते है तो 3 महीने का all out क़िस्त का पैसा हुआ 10500 और यही 10500 बाद में आपको देना ही पड़ेगा ऐसे में बाद में जो क़िस्त 3500 था वो ज्यादा हो जायेगा|

अब दूसरा ये की इन 3 महीनो का जो ब्याज हो वो माफ़ नही होगा तो ऐसे में बाद में ब्याज के साथ क़िस्त में सब जुड़ेगा , तो ऐसे समझिये की 3 महीने के बाद आपको ज्यादा पैसा देना होगा फिर ऐसे में जब आपके पास पैसा है ही तो पैसा जमा करने में ही भलाई है |

3 महीने का क़िस्त माफ़ होगा ? 

नही मेरे दोस्त, कोई क़िस्त माफ़ नही होगा बल्कि आपके क़िस्त का पैसा आपके 3 महीने तक माँगा नही जायेगा

3 महीने बाद EMI देना होगा ? 

हा और 3 महीने तक जो आप पैसा मतलब क़िस्त (EMI) जमा नही करेंगे तो वो पैसा भी बाद में जोड़ कर लिया जायेगा


क्या 3 महीने तक का ब्याज भी देना होगा 

हाँ, बाद में जो भी आपका क़िस्त होगा उसमे अभी के 3 महीने का जो लोन होगा उसका जितना भी ब्याज (intrigue) होगा वो सब जोड़ कर आपको देना होगा

अगर 3 महीने तक पैसा नही देंगे तो सिबिल स्कोर खराब भी होगा ?

नही , अगर नही दे पाएंगे तो आपका सिबिल स्कोर खराब नही होगा

अब तो आप समझ गये होंगे सारी बात तो ऐसे में आप इस पोस्ट को अपने करीबी के साथ शेयर करके उनकी भी जानकारी बढाइये |
Previous
Next Post »