Should I Delete My Instagram Account ? Reason जाने और समझे

Should I Delete My Instagram Account ? Reason जाने और समझे 

दोस्तों, जैसा की आप जान रहे है की कुछ चीजे शुरू में बढ़िया लगती है लेकिन एक समय के बाद ये सोचने पर मजबूर कर देती है की क्या आपको वो करनी चाहिए या नही और ये चीज अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट खासकर Instagram के मामले में आ रही है और लोग सोचते है की Should I Delete My Instagram Account ? क्या आप भी ऐसा सोचते है ?

Should I Delete My Instagram Account ? Reason जाने और समझे
Should I Delete My Instagram Account ? Reason जाने और समझे

क्या आपको अभी अपनी Instagram अकाउंट को open रहने देनी चाहिए या Instagram अकाउंट को डिलीट कर देनी चाहिए ?

  • Instagram किसके लिए है ? 
  • क्या instagram पर फोटो डालनी चाहिए ? सब सवालों का जबाब इस पोस्ट मिलेगा 
  • Instagram Kya Hai ? 

Instagram एक फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया stage है जहाँ पर आप अपनी फोटो और video को शेयर कर सकते है , ये 2010 में लांच किया गया था और इसको create करने वाले का नाम – Kevin Systrom और Mike Krieger है और जब ये पोपुलर होने लगा तो उसके बाद इसको Facebook ने खरीद लिया |

instagram पर लोग अपनी फोटो सबसे ज्यादा शेयर करते है , जैसा की आप सभी लोग जानते है की लोग फोटो शेयर करने के बहुत शौक़ीन है इसलिए इसके बढ़ते पॉपुलैरिटी को देखते हुए फेसबुक ने खरीदा था और फेसबुक की ये डील बहुत फायदेमंद भी है क्योकि आज हर cell phone यूजर खासकर लड़की instagram पर अपने फोटो को जरुर शेयर करती है लेकिन अपने भारत में अभी भी बहुत लोग ऐसे है जिन्हें नहीं मालूम की अकहिर इसका इस्तेमाल कैसे करे |

इसलिए अगर आपके आसपास के कोई ऐसा होगा जो instagram इस्तेमाल भी कर रहा होगा तो जल्दी नही बताता है लेकिन इस पोस्ट में primary concern ये है की आखिर अगर आपके पास instagram अकाउंट है भी तो क्या इसको रखनी चाहिए या इस instagram अकाउंट को डिलीट कर देनी चाहिए ?

Should I Delete My Instagram Account ? 

सबसे पहले बात करते है की आखिर instagram से फायदा क्या है और नुकसान क्या है तभी इस choice पर पहुच पाएंगे की आपको instagram ID Delete करनी चाहिए की नही |


अगर बात करे फायदे की तो ऐसे में फायदा ये है की, आप अपनी फोटो को दुनिया के सामने रख सकते है और फेमस हो सकते है जैसे कोई मॉडल या सेलेब्रिटी करते है और आप अक्सर सुनते होंगे की सोशल मीडिया के कारण कुछ लोग इतने पोपुलर हो जाते है की उन्हें फिल्म में रोल भी मिलता है या बहुत सारे प्रोजेक्ट में काम मिल जाता है |

Instagram कोई फोटो शेयर करने वाले बेस्ट सोशल मीडिया stage समझ सकते है इसलिए बहुत लोग इसपर आते है , मान लीजिये की आपने किसी फोटो को शेयर किया और वो दुनिया को पसंद आने लगी ऐसे में आपके और भी दुसरे फ=फोटो को देखने के लिए आपके अकाउंट को फॉलो करेंगे और इस तरह आपके instagram Follower Increase होते रहेंगे और एक समय ऐसा आएगा की कोई ब्रांड आपसे कांटेक्ट करेगी ताकि आप उसके ब्रांड को promote कर सके और इसके लिए आपको पैसे भी मिलेंगे |

इस तरह आप instagram से पैसे कमा सकते है तो ये फायदा ही हुआ लेकिन अगर आप जनरल individual है तो ऐसे में आपके instagram पर आपका फोटो जरुर होगा लेकिन आप instagram का इस्तेमाल सिर्फ अपने पसंदीदा लोगो को फॉलो करने के लिए भी कर रहें होंगे इसलिए यहाँ पर भी नुकसान नही है तो बात आती है की फिर नुकसान कहाँ होती है और क्या डिलीट करनी चाहिए ?

Instagram से नुकसान 

दोस्तों, मै ये पोस्ट अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से लिख रहा हूँ क्योकि मेरे इलाके में ऐसी एक दो घटना आ चुकी है इसलिए मैंने सोचा की आप सभी लोगो को ये जानकरी अपने ब्लॉग के माध्यम से जरुर देनी चाहिए ताकि दुनिया के लोगो को पता चले की आखिर Instagram पर हो क्या रहा है |

असल में instagram पर फोटो चोरी बहुत हो रहा है और उस फोटो के साथ छेड़छाड़ करके लोगो को नुकसान पहुचाया जा रहा है , आपको पूरी बात बताता हु की आखिर ये हो कैसे रहा है |

मान लीजिये की आपके घर में कोई लड़की है जिसने अपने instagram पर एक अकाउंट बनायीं है ताकि लोगो को फॉलो कर सके और अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी के most recent फोटो और video को देख सके , जब वो फॉलो करने लगी तो धीरे वो भी अपनी एक्सप्रेशन को दुनिया के सामने रखने लगी और ये अच्छी बात है की सबको अपनी आज़ादी मिले ताकि लोग अपने जिन्दगी को जी सके|


इसी कारण अगर वो लड़की या लड़का , खासकर लड़की अगर अपने pic को instagram पर अपलोड करने लगी तो आसपास के ऐसे लोग जो नुकसान पंहुचा सकते है वो लड़की के pic को डाउनलोड करके फिर पिक्चर मो alter करने बदनाम करने की कोशिश करने लगते है , इसलिए जब भी आप instagram पर कोई भी id बनाये तो पहले से ही सोच ले की आप किस reason के लिए बना रहे है ताकि instagram के प्राइवेसी को सेट करने के बाद अपने फोटो को मिसयूज होने से बचा सको|

हाल फिलहाल प्राइवेसी को लेकर खतरा बहुत होते जा रहा है ऐसे में अगर आप पब्लिक फिगर नही है तो अपने फोटो को बिना मतलब किसी भी सोशल नेटवर्किंग साईट पर नही डालिए क्योकि आजकल digital क्राइम इसके कारण बहतु हो रहा है आपके फोटो को कॉपी करके बहुत सारे फर्जी अकाउंट वाले गन्दी कमेंट करते है 
Previous
Next Post »